पार्टी जहाँ से तय करेगी वहाँ से लडूंगा विधानसभा चुनाव- सीएम योगी

प्रखर डेस्क/ एजेंसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। कहां से चुनाव लड़ेंगे यह पार्टी तय करेगी। सीएम योगी ने दावा किया कि भाजपा इस बार भी 300 से ज्यादा सीटें जीतकर प्रदेश में सरकार बनाएगी। उन्होंने चुनाव समय पर कराए जाने का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के एलान का फैसला आयोग करना है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जो अपनी सरकार में बिजली ही नहीं देते वे मुफ्त बिजली क्या देंगे? शनिवार रात अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में सीएम योगी ने विधानसभा चुनाव में उतरने का एलान करते हुए कहा कि पिछली बार भाजपा सपा सरकार की नाकामियों के मुद्दे पर चुनाव मैदान में उतरी थी। इस बार वह अपनी सरकार की उपलब्धियों के साथ चुनावी मोर्चे पर डटे हैं। यह पूछे जाने पर कि भाजपा के सामने चुनाव जीतने के साथ-साथ 300 पार पहुंचने की चुनौती भी है? योगी ने कहा कि इस बार भी भाजपा 300 पार पहुंचेगी। पार्टी को सभी वर्गों का व्यापक समर्थन मिल रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछली बार जो भी वादे किए थे वह सभी सभी पूरे कर चुकी है और इसी के दम पर चुनाव मैदान में उतर रही है। मथुरा को लेकर हुए सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि जैसे वाराणसी में काशी विश्वनाथ और अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर को लेकर काम चल रहा है उसी तरह मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के लिए काम हो रहा है।