ग़ाज़ीपुर- कालोनीवासियों ने विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का बैनर लगाकर किया प्रदर्शन

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। कई सालों से सड़क की बदहाली झेल रहे नगर के सदर ब्लाक स्थित पांडेय कालोनी के लोगों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। उन्होंने कालोनी के मुख्य द्वार पर विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का बैनर लगाकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां भाजपा विकास का ढिंढोरा पीट रही है। वहीं हम लोग वर्षों से सड़क और जल-जमाव की बदहाली से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पांडेय कालोनी विकास भवन से मात्र सौ मीटर की परिधि और सदर ब्लाक के सामने स्थित है। वर्ष 2016 में कालोनी की पिच सड़क को आरसीसी करने के लिए उखाड़ दिया गया। उस समय सपा की सरकार थी। इसके बाद 2017 से भाजपा की सरकार है, लेकिन बजट के अभाव में कालोनी की सड़क व नाली नही बनी। उस पर से सीवर लाइन बिछाने के नाम पर जलकल विभाग द्वारा कालोनीवासियों की परेशानियों को और बढ़ाने का कार्य किया गया। पानी की पाइप ऐसी बिछाई गई कि हर महीने कही न कही से फटती रहती है। इससे महीनों मार्ग पर पानी लगा रहता है। जिससे आए दिन लोग गिरकर घायल होते रहते हैं। महीनों बाद फटी पाइप को सही किया जाता है। खराब सड़क और जल-जमाव से आए दिन बाइक और पैदल आवागमन करने वाले गिरकर घायल होते रहते है। इस कालोनी में 90 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिक रहते है। कालोनी जाने के लिए मात्र यही रास्ता है। आगे कालोनीवासियों ने कहा कि सड़क की दशा सुधारने के लिए कई बार शासन को पत्र भेजने के साथ ही संबंधित अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसलिए हम लोगों को मजबूर होकर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लेना पड़ा है। कालोनीवासियों द्वारा लगाए गए बैनर पर मतदान बहिष्कार 2022, जनप्रतिनिधि वोट मांगकर शर्मिंदा न करें अंकित है।
प्रदर्शन करने वालों में राजनाथ तिवारी, डा. सत्यभानु शास्त्री, गुड्डू राय, अशोक दुबे, लल्लन सिंह, निर्मला श्रीवास्तव, द्रौपदी ठाकुर, रानी सिंह, अनूप ठाकुर, दिलीप श्रीवास्तव, सुदर्शन सिंह, मृत्युंजय पाठक आदि शामिल रहे।