ग़ाज़ीपुर- जनपद के 4 ब्लाकों में हुआ स्वास्थ्य मेले का आयोजन

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। 18 अप्रैल से 23 अप्रैल तक जनपद के सभी ब्लॉकों में लगने वाले स्वास्थ्य मेले का आगाज सोमवार को जनपद के 4 ब्लाकों से किया गया। जिसमें मोहम्मदाबाद ट्रामा सेंटर पर बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, देवकली ब्लाक पर जिला पंचायत सदस्य अभय प्रकाश सिंह, मनिहारी ब्लॉक पर योगेंद्र सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के द्वारा कार्यक्रम का शभारंभ किया गया। इस दौरान सभी ब्लाकों पर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और 5 साल से कम उम्र के बच्चों का अन्नप्राशन कराने का भी कार्य किया गया। इस कार्यक्रम के लिए सभी ब्लाकों के लिए नोडल अधिकारी भी लगाए गए थे। जिसमें सैदपुर डॉ. एस.डी. वर्मा, देवकली डॉ. मनोज सिंह, मोहम्दाबाद डॉ. उमेश कुमार और मनिहारी डॉ. के.के. वर्मा रहे।
चिकित्सा अधीक्षक मोहमदाबाद डॉ. आशीष राय ने बताया कि मेले मे सभी विभागों द्वारा अपने अपने काउंटर के माध्यम से प्रचार-प्रसार करते हुऐ जन-जागरूकता किया गया, जिसमे बच्चों द्वारा मेले मे घुम कर प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया। मेले मे आयुष्मान कार्ड के लाभ बताए गए और कार्ड भी बनाया गया। टेलिमेडिसिन के लाभ एवं ग्रामीण में इसकी उपयोगिता एवं किस तरह इसका लाभ हम ले सकते है कि बारे में बताया गया। स्वास्थ्य मेले में कोविड वैकसीनेशन, कोविड जाँच, 0 से 2 वर्ष के बच्चों का वैकसीनेशन, बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा गोदभराई एवं अन्नप्राशन का कार्य भी सांसद द्वारा किया, होम्योपैथी, आयुष्य, योग, युवा कल्याण एवं खेल विभाग द्वारा खेलकूद सामग्रियों का वितरण किया गया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, महिला कल्याण विभाग, राष्ट्रीय अंधाता एवं दृष्टिक्षीणता नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, टी बी हारेगा, देश जितेगा, एच आई वी / एड्स, राजकीय आयुर्वेदिक विभाग, राजकीय होम्योपैथीक चिकितसालय इतयादि विभागों का स्टाल के माध्यम से औषधियों का वितरण एवं परामर्श दिया गया।
आज के इस मेले मे डा. नीरज कुमारी, डा. तौसीफ, डा. सेतु जयसवाल, डा. पी.पी. वर्मा, डा. आशुतोष कुमार, अवधेश राय, गोपालचंद्र, नेहा राय, अंशु राय, मकसुद अंसारी, इमरान, चंदन, अजय व सी.डी.पी.ओ. शायरा परवीन इत्यादि उपस्थिति रहे।