गाजीपुर- छात्र नेताओं में प्राचार्य और परीक्षा नियंत्रक को लिखा पत्रक

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। पीजी कॉलेज के छात्र नेताओ ने प्राचार्य राघवेंद्र पांडेय और परीक्षा नियंत्रक पूर्वांचल विश्वविद्यालय को पत्रक लिखा, क्योंकि सभी छात्रों का पंजीकरण तथा परीक्षा फार्म कॉलेज में जमा होने के बावजूद भी कुछ छात्रों का प्रवेशपत्र विश्वविद्यालय के साइट पर नहीं आया, जिसके कारण छात्र प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं कर पाए। जिसके कारण सभी छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गए और छात्रों का यह साल नुकसान हुआ। छात्रों का कहना है कि इस वर्ष 2021, 2022 की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में बहुत ऐसे छात्र हैं जिन का प्रवेश पत्र नहीं निकल पाया, जबकि छात्रों का पंजीकरण फार्म तथा परीक्षा फार्म दोनों ही कॉलेज में जमा किया गया। जिसकी सूचना 28 मार्च 2022 को पत्रक के माध्यम से दिया गया। छात्रों के संबंधित डॉक्यूमेंट के साथ साथ जमा किया गया, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई, जिससे सभी छात्र मानसिक रूप से प्रताड़ित है। छात्रों का कहना है कि इसको संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान हो अन्यथा सभी छात्र छात्राएं धरना पर बैठने के लिए मजबूर होंगे।
इस दौरान अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सोनू यादव, शिवम पाल वर्तमान वाणिज्य संकाय अध्यक्ष चित्रांश राय, धनंजय कुशवाहा, हैप्पी सिंह यादव, चंदन यादव, आशीष यादव, सत्येंद्र मौर्य, आलोक कुमार, लालू यादव, मनीष यादव आदि छात्र उपस्थित रहे।