ग़ाज़ीपुर- टेंपो और बोलेरो की जबरदस्त टक्कर में दो युवक बुरी तरह घायल

प्रखर ब्यूरो मुहम्मदाबाद/गाजीपुर। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 31 भरौली- गाजीपुर पर विगत 28 मई दिन शनिवार की रात लगभग 11 बजे टेंपो और बोलेरो की जबरदस्त टक्कर में दो युवक बुरी तरह घायल हो गए। घायलों की स्थिति काफी गंभीर है। बताया जाता है कि एक बोलेरो गाजीपुर से भरौली की ओर जा रही थी। भरौली की ओर से एक टेंपो नंबर यूपी 61ए टी 5587 गाजीपुर की ओर परवल लादकर ले जा रही थी। जिसे टेंपो चालक बाजार में बेचने के लिए ले जा रहे थे। जब बोलेरो चालक बड़की बारी के पास पहुंचा तो सामने से आ रही टेंपो से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सड़क के किनारे घरों में रहने वालों की नींद खुल गई। नागरिक आवाज सुनकर तत्काल अपने घरों से बाहर आए। नागरिक जब सड़क पर आए तो बोलेरो की टक्कर की घटना को देखकर हतप्रभ रह गए। क्योंकि टेंपो बुरी तरह टूट चुका था। दो युवक सड़क पर बिखरे पड़े थे और कराह रहे थे। उन लोगों ने एंबुलेंस को फोन किया। मौके पर तत्काल एंबुलेंस पहुंची। तब तक रात्रि का लाभ उठाकर बोलोरो चालक भाग निकला। टेंपो चालक परवल कहीं ले जा रहा था। बताया जाता है की टेंपो चालक थाना भांवरकोल के ग्राम बडका शेरपुर निवासी भरत पुत्र रंगलाल उम्र लगभग 30 वर्ष व कृष्णा पुत्र स्वर्गीय राम चौधरी उम्र लगभग 25 वर्ष है। स्थानीय निवासियों ने एंबुलेंस को फोन किया। एंबुलेंस तत्काल मौके पर पहुंच गई।एंबुलेंस ने घायलों को तत्काल मुहम्मदाबाद ट्रामा सेंटर पहुंचाया। ट्रामा सेंटर पर चिकित्सक आकाश यादव ने प्राथमिक उपचार कर उनकी दयनीय स्थिति के कारण उनको जिला चिकित्सालय भेज दिया। बोलोरो और टेंपो जहां टक्कर खाई थी अभी भी वहीं मौजूद है एवं घायलों के संबंध में समाचार लिखने तक कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।