ग़ाज़ीपुर- बिजली विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, उपभोक्ताओं में अफरातफरी

प्रखर ब्यूरो जखनियां/गाजीपुर। बिजली एवं विजलेंस विभाग के अधिकारियों ने शनिवार की सुबह मनिहारी विकास खंड‌ के चौकड़ी गांव में सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिससे वहां हड़कंप मच गया। शनिवार को उपखण्ड अधिकारी मिठाई लाल, अवर अभियंता महबूब अहमद एवं पंकज चौहान प्रभारी पुलिस टीम परिवर्तन दल के नेतृत्व में टीम सुबह गांव चौकड़ी पहुंची। टीम को देख गांव में खलबली मच गई।आनन-फानन में लोगों ने दरवाजे बंद किए तो कई घरों में ताले लगा दिए गए। वहीं लोग मुख्य लाइन से तार खिंचते नजर आए। टीम ने सख्ती के साथ अभियान को अंजाम दिया। टीम ने आनमीटर बिजली उपभोग कर रहे 30 उपभोक्ताओं का मीटर लगाया और चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में कोई भी उपभोक्ता मीटर पास से बिजली उपभोग करते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। अवर अभियंता महबूब आलम ने बताया कि गांव चौकड़ी में अभियान चलाया गया। इसके साथ ही समय-समय पर अभियान गांव-गांव चलाया जाएगा। बिजली चोरी पकड़े जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों को बताया गया है कि कनेक्शन लेकर ही बिजली जलाए।
इस मौके पर लाईनमैन संजय यादव, धन्नू राजभर, चन्द्रमा यादव, रामेश्वर सिंह, रामजीयावन यादव, मन्नू शर्मा, उमेश यादव, माधव आदि शामिल रहे।