पत्रकार वारीन्द्र पान्डेय मुंबई में हुए सम्मानित

प्रखर चंदवक , जौनपुर। अपनी लेखन शैली से ख्यात हुए साहित्यकार व पत्रकार वारीन्द्र पाण्डेय को मुंबई के गोरेगांव में सम्मानित किया गया । जौनपुर के मूल निवासी व मुंबई के बड़े उद्योगपति, ज्ञानप्रकाश सिंह ने बीते मंगलवार को अपने गोरेगांव में स्थित एम एस एफ ग्रुप आप कंपनीज की हेड आफिस में श्री पाण्डेय को पत्रकारिता जगत में उनके उत्कृष्ट कार्यों एवं निष्पक्ष समाचार संकलन के लिये अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । इस दौरान अपने उदगार व्यक्त करते हुए ज्ञानप्रकाश सिंह ने कहा कि जौनपुर का नाम राष्ट्रीय पटल पर लाने वाले हर व्यक्ति का सम्मान होना चाहिए । उन्होंने कहा की वारीन्द्र पाण्डेय गांव में साहित्य साकेत पुस्तकालय का कुशल प्रबंधन कर लोगों को शिक्षा के साथ उनकी रुचि की पुस्तकें उपलब्ध कराते हैं। जो प्रशंसनीय है। उन्होंने बताया कि जौनपुर का आध्यामिक विकास करना मेरा सपना है। यहां बहुत सारे ऐतिहासिक महत्व के स्थान है जिन्हें सजाने संवारने की जरुरत है। जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी के रूप में ख्यातिलब्ध ज्ञानप्रकाश सिंह ने समय समय पर समाजसेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान दिया है । कोविड 19 महामारी के दौरान उन्होने खाद्यान वितरण के साथ साथ अनाथ हुए बच्चों को गोद लिया । श्री सिंह ने राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के लियें 1 करोड़ 21 लाख का सहयोग दिया है। जो जिले के लिए गौरव की बात है।