परीक्षा केंद्र में बैठकर इलेक्ट्रानिक डिवाईस से नकल कर रहा था सॉल्वर गैंग का सक्रिय सदस्य, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

प्रखर वाराणसी। एसटीएफ उत्तर प्रदेश सॉल्वर गैंग के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साल्वर केन्द्रीय पुलिस बल में सिपाही पद पर भर्ती परीक्षा के लिए आयोजित एसएससी 2022 परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रानिक डिवाईस से नकल कर रहा था. एसटीएफ ने आरोपी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र से गिरफ्तार कर इलेक्ट्रानिक डिवाईस बरामद कर लिया.एसटीएफ वाराणसी यूनिट के एडिशनल एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि केन्द्रीय पुलिस बल में सिपाही पद पर भर्ती हेतु एसएससी 2022 की परीक्षा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर प्रस्तावित थी. इसी दौरान सॉल्वर गैंग के सक्रिय होने की गोपनीय सूचना प्राप्त हुई. सूचना के अनुसार, गोरखपुर को कि पूर्णोदय महिला महाविद्यालय निकट हनुमान मंदिर, बछांव बाजार थाना रोहनियां वाराणसी में सॉल्वर गैंग का सक्रिय सदस्य परीक्षार्थी इमरान इलेक्ट्रानिक डिवाईस के साथ परीक्षा केन्द्र के अन्दर परीक्षा देने गया है. एसटीएफ ने इमरान के पास से एसटीएफ ने एक सिम लगा इलेक्ट्रानिक डिवाईस, माइक्रोफोन, आधार कार्ड और एक प्रवेश पत्र बरामद किया है। इस सूचना को एसटीएफ फील्ड इकाई गोरखपुर ने एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी से साझा किया. जिस पर निरीक्षक अरविन्द सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ फील्ड यूनिट वाराणसी टीम ने परीक्षा केन्द्र के डायरेक्टर और नियुक्त किये गये स्टेटिक मजिस्ट्रेट से सम्पर्क कर साल्वर इमरान को परीक्षा देते हुए गिरफ्तार कर लिया. एसटीएफ एडिशनल एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में सामने आया कि वह सॉल्वर गैंग का सक्रिय सदस्य है. उनका एक संगठित सॉल्वर गैंग है। इमरान 2021 में उत्तर प्रदेश पुलिस में उप निरीक्षक पद की भर्ती वाली परीक्षा के दौरान अपने सॉल्वर गैंग के साथ परीक्षा केन्द्र के बाहर से नकल कराने के जुर्म में मेरठ में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. जेल से छूटने के बाद वह दिल्ली जाकर इलेक्ट्रानिक डिवाईस खरीद कर लाया था. इसके बाद इसने एसएससी 2022 की परीक्षा के लिये आवेदन किया था. आज आयोजित ऑनलाइन परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रानिक डिवाईस लगाकर परीक्षा केन्द्र के अन्दर परीक्षा दे रहा था. उसका एक सहयोगी भी परीक्षा केन्द्र के बाहर मौजूद था. जो इलेक्ट्रानिक डिवाईस के माध्यम से उसको नकल कराने में सहयोग कर रहा था. उसकी गिरफ्तारी की सूचना हो जाने के कारण परीक्षा केन्द्र के बाहर मौजूद सॉल्वर फरार हो गया।