मान्धाता हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ विजय सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर नि:शुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन


प्रखर वाराणसी। वाराणसी जनपद के मीरापुर- बसही में स्थित मान्धाता हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के संस्थापक डॉक्टर विजय कुमार सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन में मरीजों की जांच के साथ दवा भी नि:शुल्क वितरित की गई। बता दें कि एक दिवसीय शिविर में सैकड़ों मरीजों ने हिस्सा लिया और विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए चिकित्सकों से परामर्श प्राप्त किया। साथ ही चिकित्सकों द्वारा मरीजों को नि:शुल्क दवा भी दिया गया। रक्तदान शिविर में दर्जनों की संख्या में हॉस्पिटल कर्मी व अन्य लोग पहुंचकर रक्तदान किए। कहा जाता है कि रक्तदान से किसी को जीवनदान मिलता है। रक्तदान करना सबसे पुण्य का काम है। इसी को लेकर मान्धाता हॉस्पिटल ने एक दिवसीय शिविर का आयोजन कर असहाय व गरीबों को लाभ पहुंचाया। शिविर में मुख्य रूप से परामर्श देने वाले डॉक्टरों में मान्धाता हॉस्पिटल की मुख्य डॉक्टर स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आकांक्षा सिंह, शुगर एवं थायराइड रोग विशेषज्ञ डॉ आकाश कुमार सिंह, डॉ अरशद अली हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ, डॉ राजेश सिंह थायराइड एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर बृजेश कुमार न्यूरो सर्जन, डॉक्टर राशिद परवेज चेस्ट सर्जन, डॉक्टर एस के मिश्रा लेप्रोस्कोपिक सर्जन एवं डॉ प्रशांत सिंह जनरल फिजिशियन ने सैकड़ों की संख्या में मरीजों को चिकित्सा परामर्श दिया और उनको दवा वितरित किया। उपस्थित जनो में हॉस्पिटल के मैनेजर अंशुकांत मिश्रा, जितेंद्र यादव व दिनेश यादव के साथ तमाम हॉस्पिटल कर्मी उपस्थित रहे।