सनातनी हिंदूओ जनसंख्या बढ़ाने पर ध्यान दो ताकि तुम जिंदा रह सको- नरसिंहानन्द सरस्वती महाराज महामंडलेश्वर यति जूना अखाड़े

प्रखर एजेन्सी/डेस्क। जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानन्द सरस्वती महाराज ने जनसंख्या को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म खतरे में है। सनातन को मानने वालों को जनसंख्या बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए। ताकि तुम जिंदा रह सको। तुम जनसंख्या नियंत्रण का पालन करोगे तो सनातन धर्म के दुश्मन तुम्हें जीने नहीं देंगे। संभल के गुन्नौर में एक निजी कार्यक्रम में आए जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि अब जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने का कोई फायदा नहीं होने वाला है। सरकार को 2014 में ही जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करना चाहिए था। जिस प्रकार से जम्मू कश्मीर, पाकिस्तान, बांग्लादेश आदि स्थानों से हिंदुओं को मार मार कर भगाया गया है। यदि सभी हिंदू समाज जागृत नहीं हुआ तो यहां भी वैसी ही स्थिति होने वाली है। सभी लोग अपनी संतानों को इतना मजबूत बनाएं कि वह भविष्य में अपने परिवार के साथ अपने हिन्दू समाज की रक्षा कर सकें। भारत देश हिंदुओं का अंतिम शरण स्थल है। यदि हिंदू समाज यहां भी अपने आप की रक्षा नहीं कर पाया तो वह यहां से भाग कर कहां जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं पूरी दुनिया में घूम घूम कर यही प्रचार कर रहा हूं कि हिंदू समाज अधिक से अधिक अपनी जनसंख्या को बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि यज्ञ ही सनातन धर्म का आधार है, सभी लोग यज्ञ अवश्य करें। यज्ञ से ही धर्म की रक्षा होगी। धर्म की रक्षा केवल भगवान श्री राम की, भगवान श्री कृष्ण की पूजा करने से नहीं होगी। बल्कि उनकी तरह बनने से होगी। जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज गुन्नौर में भाजपा नेता कुमोद वार्ष्णेय, बबराला में शिवरतन वार्ष्णेय के यहां पर गए। नगर के लोगों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। शाम को वह बबराला के राजघाट गंगा घाट पर मां गंगा की आरती में सम्मिलित होने पहुंचे। इस अवसर पर हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन गुप्ता, मां गंगा जनकल्याण समिति के महामंत्री योगेंद्र यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष हर्षवर्धन, उमेश चंद्र वार्ष्णेय, धनारी के भाजपा मंडल अध्यक्ष भरत सिंह यादव, योगेंद्र सिंह यादव, एड ओमपाल आर्य, अरविंद यादव, विवेक वार्ष्णेय, हितेश वार्ष्णेय आदि लोग मौजूद रहे।