विश्व हिंदू परिषद का धर्म रक्षा सूत्र कार्यक्रम 1 सितंबर को


बजरंग दल की ऐतिहासिक शौर्य यात्रा को सफल बनाने के लिए भी होगी विस्तृत चर्चा

प्रखर आजमगढ। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल आर्यमगढ़ विभाग की बैठक एवं धर्म रक्षा सूत्र बंधन कार्यक्रम बड़ा गणेश मंदिर आजमगढ़ नगर में मनाएगा। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद गोरक्ष प्रांत के प्रांत मंत्री नागेंद्र एवं गोरक्ष प्रांत के बजरंग बजरंग दल की प्रांत संयोजक पूर्णेन्दु मौजूद रहेंगे। बतादे कि उक्त बैठक को प्रांत मंत्री नागेंद्र एवं प्रांत संयोजक बजरंग दल पूर्णेन्दु संबोधित करेंगे। उक्त कार्यक्रम के मध्य नजर संयुक्त विभाग संगठन मंत्री, विश्व हिंदू परिषद दिव्यांशु ने बताया की इस बैठक एवं कार्यक्रम में आर्यमगढ़ विभाग के तीनों जिले आर्यमगढ़ लालगंज तथा फूलपुर के ग्राम स्तर, न्याय पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तर एवं जिला में निवास करने वाले सभी ऊपर के पदाधिकारी एवं साथ ही साथ सभी स्तर पर नए हिंदुत्ववादी बंधु जो संगठन से जुड़कर हिंदू हित और राष्ट्रहित का कार्य करना चाहते हैं अथवा करेंगे ऐसे सभी पदाधिकारी एवं अन्य बंधुओं को इस बैठक एवं कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। साथ ही यह भी कहा कि इस अवसर विश्व हिंदू परिषद का “स्थापना दिवस” जो की अपने स्थापना के दिन 7 सितंबर से लेकर 21 सितंबर 2023 तक ग्राम, न्याय पंचायत, प्रखंड़ तथा जिला केंद्र स्तर पर मनाया जाएगा, के विषय पर विस्तार से चर्चा होगी एवं योजना बनाई जाएगी। विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल के द्वारा “ऐतिहासिक शौर्य यात्रा” 30 सितंबर 2023 को गोरक्ष प्रांत के हरैया जिले के मखौड़ा धाम नामक स्थल से निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि इसी स्थान पर राजा दशरथ ने पुत्र प्राप्ति के लिए पुत्रेष्ठी यज्ञ किया था। यह स्थल वर्तमान में हरैया जिले में पड़ता है इस स्थल से 10 दिवसीय शौर्य जागरण यात्रा निकाली जाएगी, जो गोरक्ष प्रांत के अधिकतम जिलों में भ्रमण करते हुए काशी प्रांत में प्रवेश करेगी तथा इस यात्रा का समापन संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में दिनांक 10 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा। इस यात्रा की तैयारी के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गोरक्ष प्रांत ,अपने हर जिले में ब्लॉक स्तर न्याय पंचायत स्तर तथा ग्राम स्तर पर बड़े स्तर पर बैठक कर रहा है। इसी क्रम में आर्यमगढ़ विभाग एवं बलिया विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों में ग्राम स्तर तक की बड़ी-बड़ी बैठकें ग्राम स्तर न्याय पंचायत स्तर प्रखंड स्तर जिला स्तर तक के कार्यकर्ताओं के द्वारा वृहद रूप में आयोजित की जा रही हैं। आगे उन्होंने कहा कि इस यात्रा मुख्य मार्ग पर जगह-जगह हर जिलों में मंचीय संबोधन किए जाएंगे प्रमुख मार्गो एवं बाजारों में ॐ अंकित झंडियाँ सजी रहेगी, जगह-जगह यात्रा का स्वागत द्वार बनेगा यात्रा जिस जिस स्थल से भी गुजरेगी उसे यात्रा में जुड़ने के लिए 50 किलोमीटर तक की दूरी के गांवों के लोग बाइक से फोर व्हीलर से उप यात्रा निकालते हुए इस मुख्य यात्रा में अलग-अलग दिनों में सम्मिलित होंगे। रास्ते में समाज के सभी सम्मानित एवं प्रतिष्ठित व्यापारी एवं सामाजिक बंधु यात्रा के स्वागत प्रचार प्रसार के लिए अपने शुभकामनाएं संदेश लगाएंगे। इस यात्रा का मार्ग निम्नवत् है मखौड़ा धाम हरैया गौरा रुधौली बांसी सिद्धार्थ नगर फरेंदा महाराजगंज कप्तानगंज पडरौना कसया कुशीनगर हाटा सुकरौली सोनबरसा डुमरी चौरी चौरा मोतीराम गोरखपुर महानगर सहजनवा खलीलाबाद घनघटा बेलघाट सिकरीगंज पूर्व गोपालपुर गोरा बड़हलगंज हटा बाजार मझगवां राम लक्ष्मण गौरी बाजार देवरिया सलेमपुर नवलपुर भागलपुर माल्दह सिकंदरपुर सुखपुरा हनुमानगंज बलिया सपना चिलकहर रसड़ा रतनपुर हलधरपुर मऊ नगर मुहम्मदाबाद गोहना,सठियाँव,जमुड़ी, शाहगढ़, सिधारी, रानी की सराय बिंद्रा बाजार लालगंज देवगांव कंजहित होते हुए जौनपुर जिले के मुख्य मार्ग पर पड़ने वाले स्थानों से होते हुए वाराणसी में प्रवेश करेगी एवं यात्रा का समापन संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में होगा, जहां पर एक अति विशाल हिंदू महासम्मेलन एवं सभा होगी। इसके अतिरिक्त इस बैठक एवं कार्यक्रम में आने वाले सभी बंधु एक दूसरे को “धर्म रक्षा सूत्र” का बंधन बांधते हुए एक-दूसरे की रक्षा तथा संपूर्ण हिंदू समाज की, आतताई शक्तियों से रक्षा का संकल्प लेंगे। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि बैठक के पश्चात् प्रांत मंत्री नागेंद्र तथा प्रांत संयोजक पूर्णेन्दु एक बड़ी प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे।