प्रखर एजेंसी/सोनभद्र। जुगैल थाना क्षेत्र के बहेराडांड गांव के पास शुक्रवार को मछली पकड़ने के दौरान बिजुल नदी में डूबने से अधेड़ की मौत हो गई। मछली पकड़ने के लिए नदी में लगाए गए जाल में वह खुद फंसकर उलझ गया। काफी प्रयास के बाद शव को बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जुगैल के टोला बहेराडांड़ निवासी राजमन खरवार (50) शुक्रवार को घर के पास से गुजर रही बिजुल नदी में मछली पकड़ने के लिए नदी में जाल लगाकर वह नहाने लगा। इसी दौरान उसका पैर जाल में फंस गया। काफी कोशिश की, लेकिन जाल से बाहर नहीं आ सका। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग उसे बचाने दौड़े, मगर तब तक वह नदी के गहरे पानी में समा गया था। काफी प्रयास के बाद उसका शव बाहर निकाला जा सका। परिजनों की सूचना पर पहुंची जुगैल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।