लखनऊ से 80 व अन्य जिलों से अयोध्या आ रही दर्जनों बसों का संचालन रद्द

श्री राम का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ कई किलोमीटर लगी लाइन

पुलिस प्रशासन के साथ जिलाधिकारी के भी छूटे पसीने

प्रखर अयोध्या। अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गई है। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन के भी पसीने छूट चुके हैं। राम जन्म भूमि के बाहर रामपथ पर कई किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। अयोध्या के जिला अधिकारी ने बाराबंकी के डीएम से संपर्क कर अयोध्या आने वाली बसों को रोकने का निर्देश दिया। वहीं बाराबंकी के डीएम ने रोडवेज से अयोध्या रोड की बसों को लखनऊ से रोकने की बात कही इसके अलावा अन्य जिलों से भी आ रही बसों को रोक दिया गया। बताया जा रहा है कि लखनऊ से ही करीब 80 बेसो का संचालन रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा अयोध्या में प्रवेश करने वाले अन्य वाहनों को भी रोका गया है। बेसो के लखनऊ में रोकने के कारण ट्रेन से यहां आकर बस से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ गई है। दरअसल तीन दिन बाद आम लोगो के लिए रामलला के दर्शन खोले गए थे, इसीलिए अचानक भीड़ बढ़ने से स्थिति कंट्रोल से बाहर हो रही है। प्रशासन द्वारा कहा जा रहा है कि भीड़ कंट्रोल होने के बाद ही बसों का संचालन हो सकेगा।