‘बिग बॉस 17’ का खिताब मुनव्वर फारुकी के नाम


प्रखर एजेंसी। आखिरकार ‘बिग बॉस 17’ को उसका विनर मिल गया है। जी हां, बिग बॉस के 17वें सीजन की ट्रॉफी मुनव्वर फारुकी ने अपने नाम कर ली है। वहीं, अब शो के घर से बाहर आने के बाद मुनव्वर का लेटेस्ट इंटरव्यू भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि शो से बाहर आने के बाद मुनव्वर पहली बार क्या बोले? बिग बॉस 17 के घर से बाहर आते ही मुनव्वर फारुकी ने मीडिया के तमाम सवालों के जवाब दिए। अपने इंटरव्यू में मुनव्वर ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं और मेरे फैंस ने टनल तक बाहर निकालने में बहुत मदद की है और ये प्यार मैं बाहर आकर फील कर रहा हूं। थैंक्यू, इस तरह के फैंस नसीव वालों को मिलते हैं।