ढाई करोड़ के म्याऊं- म्याऊं के साथ जौनपुर निवासी 68 वर्षीय प्रेमचंद्र तिवारी गिरफ्तार


प्रखर वाराणसी/जौनपुर। विश्व भर में चर्चित ड्रग म्याऊं- म्याऊं करने वाले एक नशीले पदार्थ के साथ 68 वर्षीय बुजुर्ग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दे की विश्व बाजार में इसकी कीमत दो करोड़ के ऊपर बताई गई है। ‘म्यांऊ-म्यांऊ’ नशीले पाउडर मेफेड्रोन की 440 ग्राम की खेप की साथ एंटी नार्काेटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और सिगरा थाने की पुलिस ने कैंट रेलवे स्टेशन से 68 वर्षीय एक बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जौनपुर जिले के मड़ियाहूं थाना के सुबाषपुर, पाली निवासी प्रेमचंद्र तिवारी के रूप में हुई है। उसके पास से नशीले पाउडर के अलावा एक मोबाइल और 2260 रुपये बरामद हुआ है। बरामद नशीले पाउडर की कीमत ढाई करोड़ रुपये बताई गई है। डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि एएनटीएफ को सूचना मिली थी कि कैंट रेलवे स्टेशन में शिव मंदिर के पास मौजूद एक बुजुर्ग के पास नशीला पाउडर मेफेड्रोन की खेप है। इस सूचना के आधार पर सिगरा इंस्पेक्टर राजू सिंह ने रोडवेज चौकी इंचार्ज कुलदीप कुमार मिश्रा और एएनटीएफ के दरोगा सुरेश गिरी व हेड कांस्टेबल आनंद कुमार सिंह के साथ घेराबंदी कर प्रेमचंद्र तिवारी को पकड़ा। पुलिस की पूछताछ में प्रेमचंद्र ने बताया कि वह मुंबई से नशीला पाउडर लेकर आता है। नशीले पाउडर को वह जौनपुर में ही तगड़े नशे के आदी युवाओं के बीच खपा देता है। इससे उसे तगड़ी कमाई हो जाती है। प्रेमचंद्र ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में वह जौनपुर और मुंबई से पहले भी जेल जा चुका है।