बीजेपी के टॉप सिक्स स्टार प्रचारकों की सूची में इकलौते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ की हर राज्यों में भारी मांग

प्रखर एजेंसी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का डंका तो बज हो रहा है साथ साथ लगातार उनका कद भी बढ़ता जा रहा है। वे जहां जाते हैं अलग अंदाज में जाते हैं और लोगों को आकर्षित करते हैं। यही कारण है कि हर राज्य में चुनाव के दौरान योगी आदित्यनाथ की मांग बढ़ जाती है। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने तीन राज्यों के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी हुई है। इन सूची में योगी आदित्यनाथ बीजेपी की ओर से अकेले मुख्यमंत्री हैं जिनका नाम तीनों राज्यों के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं। बीजेपी ने मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार के लिए 40-40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की। इनमें वे अकेले मुख्यमंत्री हैं जिनका हर राज्य में नाम है। स्टार प्रचारकों की सूची के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी के कई मुख्यमंत्री स्टार प्रचारक हैं। इनमें राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तो हैं ही, उनके साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साव, असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा शर्मा, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शामिल हैं। हालांकि जब आप पश्चिम बंगाल के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची देखेंगे तो इनमें से कई सीएम वहां नहीं है जबकि योगी आदित्यनाथ वहां भी प्रमुखता से मौजूद हैं। पश्चिम बंगाल में योगी आदित्यनाथ के अलावा असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा शर्मा और त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ही स्टार प्रचारक की सूची में शामिल हैं। अन्य सभी मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल में स्टार प्रचारक नहीं हैं। वहीं बिहार में बीजेपी के सीएम हेमंत विस्वा शर्मा, भजनलाल शर्मा, विष्णु देव साव, माणिक साहा जैसे नाम गायब हैं लेकिन योगी आदित्यनाथ वहां के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं। आदित्यनाथ के अलावा अन्य सीएम में सिर्फ एमपी के सीएम डॉ. मोहन शर्मा बिहार में बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं। यानी योगी आदित्यनाथ पश्चिम बंगाल, बिहार और मध्य प्रदेश तीनों राज्यों में बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं और तीनों राज्यों में वे चुनाव प्रचार करेंगे। इस बात की पुख्ता उम्मीद है कि योगी आदित्यनाथ अकेले सीएम होंगे जो सभी राज्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी के साथ स्टार प्रचारक बनेंगे। पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, बिहार जैसे राज्यों के विधानसभा चुनाव में प्रचार कर चुके हैं। उनकी रैली या सभा में जबरदस्त भीड़ जुटती है। यहां तक कि वे हैदराबाद के नगर निकाय चुनाव में भी प्रचार करने गए थे जहां बीजेपी को जबरदस्त फायदा भी मिला। सभी राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए जाना उनके बढ़ते कद का सबूत है।