ग़ाज़ीपुर- महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

प्रखर ब्यूरो सेवराई/ग़ाज़ीपुर। सोशल वेलफेयर द्वारा संचालित महिला हूनर रोजगार मिशन के तत्वावधान में मदीना सिलाई प्रशिक्षण सेंटर द्वारा दिलदारनगर बाज़ार में आयोजित महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए रविवार को मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 20 छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें प्रथम तरन्नुम बानो, द्वितीय फरजाना खातून एवं तृतीय दरख्शां ख़ातून को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। साथ दो अन्य छात्रा शाहजहाँ ख़ातून, पूजा कश्यप को सांत्वना मेडल से सम्मानित किया गया। बाकी छात्राओं को सांत्वना सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
इस मौके पर उपस्थित लोगों में मुख्य अतिथि सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के प्रबंध निदेशक डाॅ. वसीम रज़ा, सेंटर संचालिका नासरीन बेगम, विशिष्ट अतिथि अल् दीनदार शम्सी म्यूज़ियम एंड रिसर्च सेंटर के क्यूरेटर कुँअर मुहम्मद नसीम रज़ा ख़ाँ, नौशाद अहमद, सदस्य मानवाधिकार एंंड एन्टी करप्शन मिशन सुब्बा यादव, संतोष यादव, आनंद सिंह, हैदर इज़हार ख़ान, नूरूलहोदा खान आदि मौजूद रहे।