ग़ाज़ीपुर- गूंजी 102 एंबुलेंस में माशूम की किलकारी

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। 108 एंबुलेंस के साथ ही 102 एंबुलेंस भी लोगों को जीवन देने का काम कर रही है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला सैदपुर ब्लॉक के मौधा ग्राम में जहां पर आशा कार्यकर्ता के द्वारा 102 एंबुलेंस को कॉल किया गया। एंबुलेंस जब मौके पर पहुंची और गर्भवती को लेकर चलने लगी लेकिन रास्ते में दर्द बढ़ जाने के कारण आशा कार्यकर्ता और ईएमटी के सहयोग से सुरक्षित प्रसव कराया गया। सैदपुर ब्लॉक के 102, 108 एंबुलेंस के प्रभारी मोहम्मद फरीद ने बताया कि आशा कार्यकर्ता तारा सिंह के द्वारा 102 नंबर गाड़ी के लिए कॉल किया गया। काल के कुछ ही देर बाद इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन अरुण कुमार शुक्ला और पायलट कन्हैया लाल गौड़ बताए गए लोकेशन पर एंबुलेंस को लेकर पहुचे। जहां पर गर्भवती रोमी को लेकर पास के स्वास्थ्य केंद्र पर जाने लगे लेकिन इसी दौरान रास्ते में दर्द बढ़ जाने के कारण 102 एंबुलेंस के अंदर ही आशा कार्यकर्ता और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन अरुण कुमार शुक्ला के द्वारा सुरक्षित प्रसव कराया गया। उसके बाद जच्चा और बच्चा को सीएचसी खानपु में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को सुरक्षित बताया जिसके बाद परिजनों में खुशी की लहर दौड़ी और उन लोगों ने एंबुलेंस कर्मियों की काफी सराहना किया।