प्रखर ब्यूरो जखनियां/ग़ाज़ीपुर। पदुमपुर मयगर निवासी हॉकी के क्षेत्र में प्रख्यात खिलाड़ी अजय विक्रम सिंह को प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के खेलकूद का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर किया। अजय विक्रम सिंह बचपन से ही खेलकूद में रुचि रखते रहें है। हॉकी के बहुत ही अच्छे खिलाड़ी रहे हैं और इस क्षेत्र में उन्होंने कई पदक भी जीते हैं। ऐसे व्यक्ति को खेलकूद प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी मिलने से निश्चित रूप से युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी और नई प्रतिभाओं का विकास होगा और जिले का नाम रोशन होगा।
इस दौरान खुशी जाहिर करने वालों में प्रमुख रूप से दयाशंकर सिंह, इंद्रदेव कुशवाहा, प्रमोद वर्मा, उमाशंकर यादव, अटल सिंह, दिनेश यादव, शाहिद अंसारी सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहें।