प्रखर ब्यूरो मरदह/ग़ाज़ीपुर। स्थानीय थाना परिसर में आगामी मुहर्रम त्योहार के मद्देनजर शासन की मंशा के अनुरूप ताजियादारो व पीस पार्टी के सदस्यों की बैठक कि गई, जिसमें थानाध्यक्ष मरदह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आप किसी प्रकार अफवाह का ध्यान न दे ना ही फैलाएं। इस तरह असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए पुलिस का सहयोग करते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दे। कोविड-19 कोरोना महामारी शासन के आदेश व गाइड लाइन का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम त्योहार को अपने घरों में ही संपन्न करे। कोई जुलूस या फिर मातम का कार्यक्रम आयोजित किया जाना पूर्णरूपेण प्रतिबंधित है। कहीं पर भीड़ इकट्ठा नहीं करना है। इसके लिए सुरक्षा की दृष्टि से पैनी नजर रखी जाएगी। जो भी व्यक्ति कोविड-19 महामारी गाइड लाईन का उलंघन करता पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई निश्चित की जाएगी।
इस मौके पर थानाध्यक्ष शरद चंद्र त्रिपाठी, उप निरीक्षक नागेश्वर तिवारी, योगेन्द्र पाल, फुलचंद पाण्डेय, कैलाश मिश्रा, सज्जाद, अब्दुल, विसर्जन, एकलाख, फूलबदन, सलाम, आलम, अमीन, अब्बास, राजू, मुख्तार, सुभाष, यशवंत, श्यामबहादुर, समसाद, अशलम आदि लोग मौजूद रहे।