ग़ाज़ीपुर- नहर में पानी ना होने की समस्या के संबंध में उप जिलाधिकारी को सौपा पत्रक

0
812

प्रखर ब्यूरो सेवराई/ग़ाज़ीपुर। छोटी नहर दिलदारनगर में पानी ना होने के संबंध में उसियां के बसपा नेता परवेज खान ने उप जिलाधिकारी को पत्रक सौंपते हुए, किसानों के हित में जल्द से जल्द पानी छोड़े जाने की मांग की।
उपजिलाधिकारी को दीए गए पत्रक में बताया गया है कि सेवराई तहसील क्षेत्र के उसियां मौजा अंतर्गत सिंचाई के लिए छोटी नहर दिलदारनगर का पानी सूख गया है, जिससे फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। उनको ऊंचे दामों पर ट्यूबवेल का सहारा लेकर दूर से पानी लाना पड़ रहा है। वहीं सिंचाई के अभाव में कई बीघा की फसल खराब हो रही है। इस नहर का पानी उसिया, गोड़सरा, करवनिया का डेरा तक आता है। लेकिन धान के पकने के समय में पानी नहीं आने के कारण किसानों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही हैं। बसपा नेता परवेज खान ने दिलदारनगर उसियां रजवाहा में जल्द से जल्द पानी छोड़े जाने की मांग की। बताया कि पानी के अभाव में हजारों बीघा की फसल खराब हो रही है, जिससे पैदावार कम होने के डर से किसान चिंतित एवं परेशान हैं। इस बाबत एसडीएम सेवराई ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।