प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। सुहवल थाना क्षेत्र के युवराजपुर गांव निवासी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विवेक सिंह ने सोमवार को थाने में तहरीर दिया। इस तहरीर में उन्होंने कहा है कि पटकनिया निवासी लालजी यादव के पुत्र सत्यम यादव ने अपने फेसबुक आईडी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट की है। इससे भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता मर्माहत है।
भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष विवेक सिंह और युवा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष योगी हर्ष सिंह ने कहा कि इस तरह के आपत्तिजनक अश्लील पोस्ट को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। आगे उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री की छवि के साथ ही देश की छवि धूमिल करने का साजिशतन कूटरचित प्रयास है। उन्होंने कहा कि विदेशो में भारत की छवि जिस तरह प्रधानमंत्री ने एक सशक्त विश्वगुरू देश के तौर पर बनाई है, यह बात विपक्षियों को रास नहीं आ रही है। नेताओं ने पुलिस से मांग किया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाए अन्यथा कार्यकर्ता सड़क पर उतरने को बाध्य होगें। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक बिन्द कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश शुरु कर दी गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।