जल्द ही क्रूज में बैठकर बाबा विश्वनाथ व गंगा घाटों को निहार सकेंगे लोग


राजघाट व असि के बीच चलेगा क्रूज

प्रखर वाराणसी। गंगा की लहरों से वाराणसी के विश्व विख्यात घाटों को निहारने के लिए पीएम मोदी की तरफ से काशी को एक और नये क्रूज का तोहफा रविवार को मिला। रविवार को लग्जरी क्रूज रविदास घाट पहुंच गया। क्रूज की आगवानी पर्यटन मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने की. केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय और राजकीय निर्माण निगम ने गोवा शिपिंग यार्ड में 10 करोड़ रुपये की लागत से क्रूज का निर्माण किया गया है। यह क्रूज अप्रैल में ही बनकर तैयार था, लेकिन कोरोना के चलते हैंडओवर होने में काफी देर हुई। इस क्रूज के बारे में बताते हुए पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव ने बताया कि पर्यटकों के लिए इसे दिन में तीन बार अस्सी घाट से राजघाट के बीच चलाया जाएगा. किराए के बारे में बताया कि ऑपेरशनल खर्चे के बाद जो खर्च आएगा उसके हिसाब से पर्यटकों के लिए किराया निर्धारित किया जाएगा। वहीं इस क्रूज के कैप्टन सुरेश जो नेवी के पूर्व अधिकारी है और इस क्रूज के कंसल्टेंट के तौर पर इस क्रूज के साथ राज्य पर्यटन विभाग को सुपुर्द करने रविदास घाट आये। उन्होंने बताया कि गोवा से चलकर ये क्रूज केरल, कोलकाता के रास्ते बनारस तक आया। इसकी क्षमता 80 लोगों की है। राजघाट से अस्सी घाट के बीच ये क्रूज चलेगा, जिसके जरिए दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती के साथ घाटों की संस्कृति से पर्यटकों का परिचय कराया जाएगा। पहले से अलखनंदा क्रूज राजघाट से अस्सी के बीच सुबह और शाम चल रहा है. नया दो मंजिला क्रूज पर्यटन विभाग के प्रसाद योजना के तहत चलाया जाएगा. क्रूज को ऐसा बनाया गया है कि राजघाट से अस्सी तक जब क्रूज गंगा की लहरों पर चलेगा तो उसमें सवार पर्यटक गंगा घाटों की खूबसूरती को आसानी से देख सकेंगे।