केंद्र का आम बजट जनता के लिये सुखद बजट, विपक्ष कर रहा बेवजह हंगामा- योगी भक्त मनीष राजपूत

प्रखर वाराणसी। केंद्र सरकार ने आम बजट पेश कर दिया है। जिसके बाद तमाम पक्ष और विपक्ष की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई है। जिस प्रकार बजट पर विपक्ष हमलावर है, वही सरकार के लोग बजट को सुखद व बेहतर बता रहे हैं । भारतीय जनता पार्टी के नेता और योगी भक्त के नाम से मशहूर मनीष राजपूत ने बजट पर अपने विचार देते हुए कहा कि बजट सुखद और सबको समृद्धि देने वाला है। बजट पर विपक्ष बेवजह हंगामा खड़ा कर रहा है ।हंगामा खड़ा करने का इसमें कोई भी ऐसा औचित्य नहीं है जो की जनता का अहित करता हो। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार की आम बजट किसानों को समृद्ध, सशक्त और आत्मनिर्भर करने वाला है। किसानों के विकास के लिए हमारी सरकार की प्रतिबद्धता इस बजट में प्रत्यक्ष रूप से दिखाई देती है। सरकार ने कोरोना महामारी से उबरने के लिए इस बजट को ध्यान में रखकर पेश की गई है बजट में स्वास्थ, शिक्षा, रेलवे, इन्फ्रास्ट्रक्चर, उज्जवला जैसी योजनाओं को भी प्रमुखता दी गई है अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के स्कालरशिप को बढ़ा दिया गया है जिससे देश के अंतिम पंक्ति का भी व्यक्ति आत्मनिर्भर बन सके,दुनिया भर के इस बजट की सराहना की जाएगी क्योकि जब विश्व संकट से गुजर रहा है उस समय भारत देश अपने देशवासियों के हित के लिए ऐसा बजट पेश किया जिससे उनके जीवन मे एक ऊर्जा भरने का कार्य 2021-2022 की बजट करेंगा,आम आदमी पर इस बजट से कोई बोझ नहीं बढ़ेगा ।