काशी विद्यापीठ छात्र नेता को बदमाशों ने मारी गोली हॉस्पिटल में भर्ती, पुलिस जांच में

प्रखर वाराणसी। काशी विद्यापीठ के छात्र नेता राहुल यादव को कुछ हौसला बुलंद बदमाशों ने गोली मार दी है, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. छात्र राहुल को वाराणसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इन घटना की चर्चा इसलिए भी ज्यादा हो रहा है, क्योंकि कुछ हफ्ते पहले ही काशी विद्यापीठ में छात्र संघ का चुनाव सम्पन्न हुआ था, जिसमें सपा को अच्छी जीत हासिल हुई थी. ऐसे में लोगों का मानना है कि छात्र संघ के चुनाव को लेकर ये हमला किया गया है। जानकारी के मुताबिक, रात करीब 10 बजे छात्र नेता राहुल यादव अपने घर के बाहर टहल रहे थे. वहीं कुछ युवक पहले से ही उनके घर के बाहर मौजूद थे. ऐसे में राहुल यादव की उन युवकों से बहस हो गई. इसके बाद विवाद बढ़ने पर उन युवकों ने राहुल को गोली मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि, गोली मारकर हमलावर मौके से फरार हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी की जांच शुरू कर दी है. और हमलावरों की तलाश के लिए तुरंत टीम गाठित कर दी गई है. हालांकि, पुलिस के अनुसार घटना पर अभी तक पूरी तरह से पर्दा नहीं उठा है। वहीं, घटना को लेकर छात्रों में आक्रोश व्याप्त है. जबकि मामले को लेकर संदेह भी बना हुआ है. बहरहाल घायल राहुल का कहना है कि गोली उसे क्यों मारी गई यह उसे भी नहीं पता है. लेकिन जिसने गोली मारी है उसे पहचान जरूर लूंगा. हालांकि, अभी चंद रोज पहले ही काशी विद्यापीठ का चुनाव खत्म हुआ है. इसलिए अन्य छात्र नेता इसे चुनावी रंजिश से भी जोड़ रहे हैं।