अध्यापिका के उत्पीड़न के आरोप में महिला आयोग ने कुलपति को किया मेल

प्रखर वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के गंगापुर के निदेशक पर कैम्पस में कार्यरत गेस्ट फैकल्टी की अध्यापिका ने मानसिक शोषण एवँ उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कुलपति विद्यापीठ को प्रतिवेदन देते हुए राज्यपाल सहित महिला आयोग को भी कार्यवाही हेतु पत्र लिखा था। जिस पर संज्ञान लेते हुए महिला आयोग ने कुलपति को मेल भेज कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिखा है। गौरतलब है कि इस मामले में आरटीआई एक्टिविस्ट एवँ पत्रकार सुधांशु सिंह ने इस पूरे प्रकरण को प्रधानमंत्री कार्यालय में मेल के माध्यम से अवगत कराया है। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए केंद्रीय महिला आयोग ने कुलपति विद्यापीठ को त्वरित कार्यवाही करते हुए कुलपति को इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने के लिए मेल भेजा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गंगापुर परिसर के निदेशक पर महिला उत्पीड़न का यह पहला मामला नहीं है, इसके पूर्व भी मुख्य परिसर के एक महिला कर्मचारी ने इनपर गम्भीर आरोप लगाया था जो आज तक लंबित है। बता दें कि गंगापुर परिसर में अनुबंध पर कार्यरत महिला शिक्षक ने निदेशक समेत वहां पर कार्यरत कुछ शिक्षकों पर भी दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है ।