प्रखर कानपुर। शहर में कॉर्डियोलॉजी हास्पिटल में रविवार सुबह अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। तेज धुएं से हाल बेहाल होने पर मरीजों और तीमारदारों को बहार निकालकर बचाया गया, जबकि आइसीयू में भर्ती दो मरीजों की मौत हो गई। मौके पर मौजूद अग्निशमन यंत्रों से आग बुझाने का प्रयास शुरू करके दमकल को बुलाया गया। अस्पताल में पुलिस भी पहुंच गई। शहर में हृदय रोग संस्थान में रविवार की सुबह अचानक तेज धुआं उठने लगा। आग लगने की जानकारी होते ही मरीज और तीमारदार इधर उधर भागने लगे और अफरा तफरी मच गई। अस्पताल के स्टोर रूम से तेज धुंआ निकलता रहा। कुछ ही देर में पूरे अस्पताल परिसर में धुआं भर गया। डॉक्टरों और स्टॉफ आग लगने की सूचना पर आईसीयू में एडमिट मरीजों को तुरंत बाहर निकाला गया। बताया गया है कि इस बीच घाटमपुर नौरंगा निवासी श्वास की रोगी 80 वर्षीय रसूलन बी की मौत हो गई। वह हृदय रोग के चलते कार्डियोलॉजी अस्पताल में भर्ती थीं। हमीरपुर राठ निवासी टेकचंद्र भी अस्पताल में भर्ती थे और उनकी मौत हो गई। स्वजन ने बताया कि टेकचंद्र वेंटिलेटर पर थे और आग लगते ही डाक्टरों ने उन्हें बाहर ले जाने के लिए कहा। इसके बाद बताया कि उनकी मृत्यु हो चुकी है। बताया जा रहा है कि अभी भी 100 से अधिक मरीज और तीमारदार हॉस्पिटल में फंसे हैं। सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग को काबू करने में जुटी हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला पता। फर्स्ट फ्लोर स्थित आईसीयू से धुंआ निकल रहा है। पुलिस और दमकल कर्मचारियों ने सीढ़ियों की मदद से मरीजों को बाहर निकाला है।