जिले की कानून व्यवस्था व्यवस्थित करने के लिए चंदौली एसपी ने कई पुलिसकर्मियों का बदला कार्यक्षेत्र

प्रखर चंदौली। जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने को एसपी अमित कुमार ने कई पुलिस अफसरों व कर्मचारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। इसमें सबसे ज्यादा चकिया कोतवाली के आरक्षियों का तबादला हुआ। इसके अलावा पुलिस लाइन, बलुआ, धीना व महिला थाना के पुलिसकर्मी के तबादले किए गए हैं। इस आदेश के क्रम में सभी थानाध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं। एसपी ने आरक्षी मनीष कुमार को सीसीटीएनएस चंदौली से सीसीटीएनएस अलीनगर, अरविंद भारद्वाज थाना बलुआ से स्वाट टीम, राकेश यादव को बलुआ से स्वाट टीम, धर्मेंद्र कुमार डीसीआरबी से रीट सेल, प्रमोद कुमार को रीट सेल में तबादला किया गया। आरक्षी अजीत कुमार सिंह सीटीसीएनएस अलीनगर से सर्विलांस सेल, अनिल कुमार यादव आंकिक शाखा से आइजीआरएस, धर्मेंद्र कुमार पाल आईजीआरएस से आंकिक शाखा, लल्लन प्रसाद आईजीआरएस सेल से आंकिक शाखा, पन्नालाल पुलिस लाइन से सीसीटीएनएस इलिया स्थानांतरण किया गया। वहीं मुकेश मौर्य थाना धीना से नक्सल सेल, ऋषि कुमार पुलिस लाइन से डीसीआरबी, गणेश तिवारी इलिया से सीसीटीएनएस थाना अलीनगर, सत्या पांडेय को चकिया से महिला थाना, शीतला राव को चकरघट्टा से बलुआ, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को चकिया से इलिया, परमेश्वर यादव को धीना से चकिया, रामकुमार यादव को कंदवा से चकिया, अनुराधा गुप्ता को एंटी रोमियो स्क्वाड से एएचटीयू में भेजा गया। वहीं नैंसी सोनकर को चंदौली से एंटी रोमियो स्क्वायड, रंजना को चकिया से चकरघट्टा, सत्येंद्र यादव चकिया से धीना, राहुल यादव चकिया से कंदवा, पूनम यादव महिला थाना से चकिया थाना, खुशबू सिद्धार्थ को महिला थाना से चकिया स्थानांतरण किया है। इसके अलावा एसपी ने मुगलसराय कोतवाल एनएन सिंह सहित आधा दर्जन दरोगा का ट्रांसफर गैर जनपद कर दिया है, लेकिन उन्हें अभी तक रिलीव नहीं किया गया है।