15 को अपने संसदीय क्षेत्र पहुचेंगे पीएम, काशी को देंगे कई सौग़ात

प्रखर वाराणसी। पीएम मोदी 15 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आने का प्लान फिक्स हो गया हैं। बतादे कि इसकी जानकारी जिला प्रशासन के पास आ चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार पीएम अपने पांच घंटे के कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 1550 करोड़ रुपये की परियोजनाये काशी को सौपेगे। वह रुद्राक्ष के अलावा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने भी जाएंगे। इसके अलावा संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में जनसभा भी प्रस्तावित हो रही है। इस बाबत डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि पीएमओ को कार्यक्रम फाइनल करना है। इसमें ग्रामीण पेयजल योजना को शामिल किया गया है। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के अलावा संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में कार्यक्रम की रूपरेखा अभी तय होना बाकी है। लोकार्पित होने वाली परियोजनाएं में रुद्राक्ष कनवेंशन सेंटर – 186 करोड़, पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग का चौड़ीकरण – 62.4 करोड़, 18 ग्रामीण संपर्क मार्ग एवं एक शहरी संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण –  50.17 करोड़, वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर उपरिगामी सेतु –  50.17 करोड़, बीएचयू में टीचर रेजीडेंसियल फ्लैट –  46.71 करोड़, बीएचयू में एमसीएच विंग का निर्माण – 45.50 करोड़, बीएचयू में रीजनल इंस्टीट्यूट आफ आफ्थैल्मोलाजी – 29.63 करोड़, गंगा नदी में रोरो सर्विस-  22 करोड़, गौदौलिया पार्किंग – 19.55 करोड़ है। इसके अलावा शिलान्यास होने वाली परियोजनाओ में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हर घऱ नल से जल योजना- 428.54 करोड़, 47 ग्रामीण संपर्क मार्ग मरम्मत व चौड़ीकरण- 111.26 करोड़, सिस वरुणा क्षेत्र में वाटर सप्लाई स्कीम प्रायरिटी-1 का सुदृढिंकरण- 108.53 करोड़, स्किलिंग एंड टेकिभन कल सपोर्ट का निर्माण- 40.10 करोड़, पुलिस लाइन में ट्रांजिट हास्टल व आर्थिक अपराध संगठन का कार्यालय निर्माण- 26.70 करोड, ट्रांस वरुणा क्षेत्र में वाटर सप्लाई परियोजनाओं पर स्काडा आटोमेशन- 19.49 करोड़, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भेलूपुर में सोलर पावर प्लांट – 17.24 करोड़, करखियाव में मैंगो व वेजिटेबल इंटीग्रेटेड पैक हाउस का निर्माण- 15.78 करोड़, कोनिया घाट क्षेत्र में ट्रेंचलेस विधि से सीवर लाइन बिछाने का काम- 15.-3 करोड़
, आईटीआई महगांव का निर्माण- 14.16 करोड़ है।