हरहुआ से राजातालाब रिंग रोड फेज- 2 का काम लगभग पूरा 15 अक्टूबर से आवागमन शुरू

अब इलाहाबाद जाने के लिए नहीं जाना पड़ेगा शहर में

प्रखर वाराणसी। बनारस के शहरवासियों को जल्दी ही जाम से निजात मिलने वाली है। रिंग रोड के फेज-2 के पैकेज -01 हरहुआ से राजातालाब का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। 17 किमी लंबे रिंग रोड फेज-2 के दो लेन से वाहनों का आवागमन 15 अक्तूबर को शुरू कर दिया जाएगा। 30 अक्तूबर के बाद दो और लेन चालू हो जाएंगे। इसके चालू होने के बाद प्रयागराज, मिर्जापुर, गाजीपुर और भदोही, चन्दौली, आजमगढ़ और जौनपुर जाने के लिए शहर में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सभी छोटे-बड़े वाहन रिंग रोड होते हुए संबंधित जिलों की ओर निकल जाएंगे।
सबसे अधिक फायदा राजातालाब के आसपास रहने वाले लोगों को होगा। वे कुछ ही मिनटों में बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे। लगभग 400 करोड़ की इस परियोजना के तहत फेज-1 का काम बहुत पहले पूरा हो गया था। अब सिर्फ फेस-2 के पैकेज-2 का काम शुरू होना बाकी है। रिंग रोड के फेज 2 का काम 2019 में शुरू हुआ था। इसमें कुल 17 किमी का हिस्सा बनाने की डेडलाइन मार्च-2022 तय की गई थी। एनएचएआई का दावा है कि लक्ष्य के छह महीने पहले ही सड़क तैयार हो गई है।बतादे कि फेज-1 के तहत चिरईगांव से हरहुआ तक रिंग रोड का निर्माण पहले हो चुका है। उससे कई जिलों के लिए सुगम आवागमन हो रहा है। इसमें सड़क, डिवाइडर, सर्विस रोड, यात्रियों के विश्राम स्थल का काम पूरा हो चुका है।