ए० के० शर्मा का लगातार जनसंपर्क जारी

प्रखर आज़मगढ़। प्रवास के दरम्यान सर्वप्रथम मालवीय नगर पार्क, लखनऊ में सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए जहां हज़ारों लोग उपस्थित रहे। श्री ए० के० शर्मा जी ने कहा कि लखनऊ मेरा अपना घर है इसलिए यहां के लोग मेरे अपने हैं। यहां उन्होंने HumaraUP नारे का उद्घोष किया एवं HumaraUP का ध्येय बताया एवं उत्तर प्रदेश के विकास की व्यापक स्तर पर चर्चा की। उसके बाद प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र, सेनानी विहार सैनिक नगर, तेलीबाग लखनऊ में प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के अंतर्गत 75 और उससे ज्यादे उम्र के लोगों को प्राथमिक चिकित्सा किट का निःशुल्क वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। दोपहर में लखनऊ से आजमगढ़ जनपद के लिए प्रस्थान किया। आजमगढ़ आगमन के दौरान दर्जनों स्थानों पर ए० के० शर्मा का भव्य स्वागत हुआ। जब ए० के० शर्मा लखनऊ से आजमगढ़ के लिए निकले तो उनके साथ आजमगढ़ जनपद में कई सौ गाड़ियों का काफ़िला देखने को मिला जो कि उनकी लोकप्रियता बता रही थी कि कैसे अपने माटी के लोग अपने बेटे के स्वागत के लिए आतुर थे। आजमगढ़ में सर्वप्रथम नेहरू हाल में व्यापारी जन संवाद में सम्मिलित हुए। जहां उन्होंने HumaraUP में औद्योगिक क्षेत्र के विकास की बात की एवं व्यापार से जुड़ी समस्याओं पर व्यापक विमर्श किया। उन्होंने मुबारक में, मऊ में साड़ी उद्योग, निजामाबाद की ब्लैक पटरी का भी ज़िक्र किया, उन्होंने कहा कि यह दुर्बासा ऋषि की धरा, महापंडित राहुल सांस्कृत्यायन की धरती एवं कैफ़ी आज़मी की सरज़मी संभावनाओं का केंद्रबिंदु है। यहां प्रत्येक क्षेत्र में उद्योगों की स्थापना हो सकती है एवं यहां का विकास हो सकता है। शाम को श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय, आजमगढ़ में महाराजा अग्रसेन जयन्ती कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। देर शाम को आज़मगढ़ से लखनऊ वापसी के लिए प्रस्थान किया।