अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट पांच गंभीर 100 मीटर की परिधि में कई मकान क्षतिग्रस्त

प्रखर जौनपुर। अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री में शनिवार को धमाका हो गया। बतादे कि मडियाहूं थाना क्षेत्र के भंडरिया टोला कस्बे में मकान के अंदर पटाखा फैक्ट्री चल रही थी। इसमें हुए विस्फोट से महिला और बच्चों समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। जिसमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर एसडीएम सीओ पुलिस प्रशासन राहत बचाव कार्य में जुट गए हैं. विस्फोट से कई मकान की छत को क्षति पहुंची है. पुलिस का कहना है कि पटाखा बेचने का ही लाइसेंस था. पटाखा बनाने की अनुमति नहीं थी। इस हादसे में हुए सभी घायलों को आनन-फानन में पास के अस्पताल भिजवाया गया. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन एसडीएम, सीओ राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि करीब आधा दर्जन मकान विस्फोट की जद में आए हैं. आग लगने से रुक रुक कर विस्फोट होता रहा. स्थानीय लोगों की मानें तो विस्फोट के समय करीब 100 मीटर दूर तक के मकान हिल गए. इसके साथ ही आसपास के 100 मीटर के दायरे में जितने मकान थे उनमें कुछ न कुछ क्षति पहुंची है. कुछ मकान की छत उड़ गई हैं।