तेज़ रफ़्तार बाईक और इनोवा की टक्कर में दो किशोर सहित तीन की दर्दनाक मौत

दीपावली पर टूटा दुखों का पहाड़

वरिष्ठ चिकित्सक की इनोवा पुलिस के कब्जे में

प्रखर शाहगंज(जौनपुर)। दीपावली के पर्व पर जहां सब के घर रोशनी से सराबोर थे।वही कोतवाली क्षेत्र सहित तीन घरों का चिराग़ ही बुझ गया। सड़क दुर्घटना इतनी दर्दनाक थी की एक युवक के साथ साथ दो किशोर काल के गाल में समा गए।जानकारी होने पर मृतक के घरों में दीपावली की खुशियां पल भर में गायब हो गयी। तहसील क्षेत्र से सटे जनपद सुल्तानपुर के अखण्डनगर थाना क्षेत्र के घाटमपुर गाँव से नगर के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जेपी दुबे गुरुवार को दीपावली की पूजा करके इनोवा कार से अपने भाई और माता के साथ नगर स्थित अपने अस्पताल आरहे थे।कार उनका ड्राइवर चला रहा था।रास्ते मे कलान चौराहे के पास पहुंचे ही थे की बीबीगंज की तरफ से आरही अपाचे मोटरसाइकल की जोरदार टक्कर हो गयी।टक्कर इतनी भीषण थी की बाइक पर सवार दो किशोर सहित एक युवक काफी दूर छटक गए।
जिसमे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गयी। बताया जाता है की गुरुवार की रात नगर के डिहवा भादी निवासी 15 वर्षीय अतुल राजभर पुत्र संजय अपने पड़ोसी दोस्त 16 वर्षीय अरसलान पुत्र शकील के साथ अपने रिश्तेदार संतोष को छोड़ने उसके गांव देवनगर थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर गए थे।संतोष को उसके गाँव छोड़ने के बाद संतोष के दोस्त गाज़ियाबाद निवासी रोहित यादव के साथ तीनो अपाचे मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे।की कलान चौराहे के पास उक्त बाईक सवारों की इनोवा कार से टक्कर हो गयी।और बाईक के परखच्चे उड़ गए।एवं इनोवा कार भी बुरी तरह छतिग्रस्त हो गयी। जिसमे बाइक चला रहे 19 वर्षीय रोहित व 15 वर्षीय अतुल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।जबकि 16 वर्षीय गम्भीर रूप से घायल अरसलान को अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गयी।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जबकि मृतक अरसलान के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद अरसलान के शव को भी उसके परिजनों को सौंप दिया गया। उधर एक ही गाँव मे तीन तीन मौतों की खबर सुनकर परिजनों सहित पूरे गाँव मे कोहराम मच गया।वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने इनोवा कार को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा पढ़ी में जुट गई।