सनबीम स्कूल में मासूम से दुष्कर्म मामलें की जांच करेगी एसआईटी, लोगो मे आक्रोश

0
408

सीपी ने गठित की डीसीपी के नेतृत्व में टीम

प्रखर वाराणसी। सोशल मीडिया से लेकर धरातल तक लोगों का आक्रोश फुट पड़ा है। सिगरा के लहरतारा स्थित सनबीम स्कूल में कक्षा 3 में बढ़ने वाली बच्ची के साथ बाथरूम में ले जाकर स्वीपर द्वारा दुष्कर्म करने के मामलें में विरोध तेज हो गया है। पुलिस कमिश्न ए. सतीश गणेश ने पूरे मामले की जांच करने के लिए पांच सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया है। इस जांच दल में दो महिला अधिकारी भी शामिल है। इस टीम का नेतृत्व डीसीपी वरुणा जोन विक्रांत वीर करेंगे, इस टीम में एडीसीपी वरुणा जोन प्रबल प्रताप सिंह, एसीपी चेतगंज अनिरुद्ध कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक सिगरा वैजनाथ सिंह, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सुमित्रा देवी और महिला दरोगा अनीता चौहान शामिल है। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने कहा कि मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी के साथ कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा। एसआईटी को 7 दिनों में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है जिसकी समीक्षा के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। गुण दोष के आधार पर विवेचक को जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल कर, फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई कराकर दोषी को सजा दिलाई जाएगी।