कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर वाराणसी में अलर्ट, 50 बेड का कोविड हॉस्पिटल तैयार

वाराणसी में चार कोरोना के एक्टिव मरीज

सबसे ज्यादा अलर्ट वाराणसी एयरपोर्ट पर

प्रखर वाराणसी। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने भारत में दस्तक दे दी है. कर्नाटक में कोरोना के दो मरीजों में इसकी पुष्टि के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में अलर्ट जारी किया है.कोरोना वायरस के इस नए वैरिएंट के खतरे के बीच अब पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्थानीय प्रशासन भी चौकन्ना है। एयरपोर्ट पर विदेशों से आने वाले यात्रियों पर जहां नजर रखी जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ 50 बेड का कोविड अस्पताल भी तैयार कर दिया गया है। बताते चले कि शुक्रवार को अमेरिका से मुम्बई और फिर वाराणसी आए एक यात्री में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कम मचा है.हालांकि ये मरीज कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का है या नहीं अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। सभी यात्रियों की हो रही जांच
वाराणसी के सीएमओ डॉ राहुल सिंह ने बताया कि इंटरनेशनल फ्लाइट में सिर्फ शारजहां से फ्लाइट वाराणसी आ रही है.इसमें आने वाले सभी यात्रियों का सौ फीसदी आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया जा रहा है.इसके साथ ही इन्हें 7 दिन का होम आइसोलेशन पर रखा जा रहा है और फिर से सात दिन बाद इनके सैम्पल लेने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा वाराणसी के दिन दयाल राजकीय अस्पताल में 50 बेड आरक्षित कर दिया गया है.इसके साथ ही 322 बेड का भी इंतजाम कर दिया गया है कि यदि मामले बढ़ते हैं तो फौरन इलाज करने की सभी सुविधा दी जाएगी।