टैंकर का तेल लूटने के चक्कर में लगी आग 50 जिंदा जले

0
263


प्रखर एजेंसी। कैरेबियाई देश हैती के कैप हैतियन शहर में एक तेल टैंकर पलटने के बाद ईंधन लूटने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। लोग टैंकर से रिस रहा तेल भर रहे थे तभी भयावह धमाके के साथ उसमें आग लग गई। आग की चपेट में आने से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है। अनेक लोग गंभीर रूप से जले हैं, इसलिए मृतक संख्या बढ़ सकती है। कैप हैतियन के मेयर पैट्रिक एल्मोर ने बताया- ‘मैंने 50 लोगों के जले हुए शव देखे हैं। ज्यादातर शव जल चुके हैं। उनकी पहचान भी मुश्किल है।’ मेयर के मुताबिक- तेज रफ्तार टैंकर मेन रोड पर पलट गया था। इसमें तेल रिस रहा था। कई लोग इसे लूटने के लिए कंटेनर लेकर पहुंचे थे। इसी दौरान टैंकर में धमाका हो गया। उधर, पीएम एरिल हेनरी ने कहा कि 40 लोगों की मौत की आशंका है।