ग़ाज़ीपुर- वेतन न मिलने से गुस्साए निविदा कर्मियों ने बिजली आपूर्ति ठप कर किया प्रदर्शन

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। कई माह से वेतन न मिलने से गुस्साए बिजली विभाग के निविदा कर्मियों ने आज दिन मंगलवार को बिजली आपूर्ति ठप कर पीरनगर विद्युत उपकेंद्र पर प्रदर्शन किया। विद्युत उपकेंद्र पर प्रदर्शन कर रहे निविदा कर्मियों का कहना था कि प्रकाशनगर, पीरनगर और रौजा विद्युत उपकेंद्र तैनात किसी कर्मी का 7 माह, किसी का 6, किसी का 4 तो किसी 2 माह से वेतन नहीं मिल रहा है। इससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पैसा के अभाव में परिवार के भरण पोषण में दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। संबंधितों से बार-बार परेशानियों को अवगत कराने के बाद भी वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण आज हम लोगों को हड़ताल कर प्रदर्शन करने को विवश होना पड़ रहा है। धरना की जानकारी होने पर कर्मचारी नेता अरविंद निविदा कर्मियों के साथ अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर पहुंचे। उनसे वार्ता करते हुए कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया। अधीक्षण अभियंता ने 14 जनवरी तक एक माह के वेतन भुगतान का भरोसा दिलाया। इस पर कर्मचारियों ने हड़ताल समाप्त करते हुए चेतावनी दिया कि यदि समय रहते अन्य बकाया वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। हड़ताल की वजह प्रकाशनगर, पीरनगर और रौजा विद्युत उपकेंद्र से संबंधित फीडरों का आपूर्ति करीब दो घंटा तक ठप रहने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पीरनगर उपकेंद्र पर प्रदर्शन करने वाले निविदा कर्मियों में गिरधर कुमार, पप्पू कुमार, राजकुमार, योगेश चौहान, विरेंद्र भारती, मो. आजाद, कृपाशंकर तिवारी बब्लू, कमलेश कश्यप और प्रकाश विद्युत उपकेंद्र के विजय बिंद, राम मनोज कुमार, पंकज यादव, अरविंद यादव, अमरजीत, उमेश, आसिफ, रामजी, बाबू खां आदि कर्मी शामिल रहे। इस संबंध में नगर एसडीओ शिवम राय ने बताया कि वेतन भुगतान न होने से नाराज निविदा कर्मियों ने हड़ताल किया था। इससे करीब डेढ़ घंटा तक आपूर्ति बाधित रही।