आज की तकनीकी क्षेत्र के साथ साथ जनपद गाजीपुर में छात्र व छात्राओं की कैरियर की चुनाव मे DSITTC PRIVATE LIMITED COMPANY का एक बड़ा पहल साथ ही माता-पिता को भी जानना है जरूरी


प्रखर गाजीपुर। टेक्निकल संस्था के Founder & CEO Mr. PRADEEP DSI ने संस्था के पहले वर्षगाठ 4 फरवरी 2022 को बताया कि जनपद के छात्र एवं छात्राओं की भविष्य के लिए बहुत ही जरूरी है टेक्निकल बनाना जिसकी ट्रेनिंग हमारे DSI संस्था पर उपलब्ध है आज की तकनीकी दौर पर समय के साथ बदलना बेहद जरूरी है जिसको हमारे जनपद के छात्रों को जानना पड़ेगा क्योंकि आज के अन्य विकसित जनपदो में तकनीकी वर्कशॉप के माध्यम से अवगत कराया जाता है जो *हमारे जनपद में ऐसा नहीं है जिसकी वजह से छात्राएं अपने कैरियर को बिना समझे किसी भी फील्ड में उतर पड़ते हैं। जिसकी वजह से उनकी कैरियर खराब होने लगता है इसी बड़े प्रॉब्लम को देखते हुए ईएसआई के फाउंडर Mr. PRADEEP DSI ने बताया है कि हमारे जनपद में DSI आ गया है जिससे हमारे जनपद के छात्र एवं छात्राएं भी अपने कैरियर को जान समझ व परख कर अपनी पहचान की एक नई उड़ान भरेंगे। इस ट्रेनिंग संस्था में छात्राएं उम्र 9 से ट्रेनिंग लेकर अपने स्किल को समझ एक नई फील्ड का चयन कर अपने उज्जवल भविष्य बनाएंगे साथी ही संस्था के CTO (चीफ टेक्निकल ऑफीसर) Mr. Rajat Singh ने बताया कि संस्था में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्र व छात्राएं स्किल बेसिस ट्रेनिंग के माध्यम से भविष्य की जर्नी की शुरुआत एक स्कील के तहत कर सकते हैं। और जो ग्रेजुएट छात्र एवं छात्राएं हैं वो अपनी कैरियर की बूस्टिंग के लिए स्किल बेसिक ट्रेनिंग जैसे इंटर्नशिप समर ट्रेनिंग, इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग, वोकेशनल ट्रेनिंग से अपने फील्ड में एक अच्छी सफलता पा सकते हैं साथ ही यह बताया कि नई शिक्षा नीति में साफ-साफ बताया गया है कि 5+3+3+4 स्ट्रीम के तहत मिडिल स्टेज में साफ जाहिर की गई है। कि 6वीं से इंटर्नशिप व एक स्किल बेसिस ट्रेंनिंग का होना मैंडेटरी जो बच्चे की बदला में रामबाण साबित होगा। हमारे इस DSI ट्रेनिंग संस्था में नई शिक्षा नीति के अनुरूप कैरियर का एक अच्छा चुनाव कर पाएंगे। जिसके साथ जी कैंपस सिलेक्शन संस्था के माध्यम से कराए जाएगा। संस्था की स्थाई पता डीएसआई टेक्निकल ट्रेनिंग सेंटर प्राइवेट लिमिटेड नियर- गुरुबाग के सामने वी-बाजार के नीचे रौज़ा गाज़ीपुर संपर्क सूत्र +91 9140238240, 0548-356-1370 है।