निःशुल्क प्रसूति एवं स्त्री रोग परामर्श शिविर का अयोजन

0
504

प्रखर डेस्क। दिनांक 20 फरवरी, 2022 दिन रविवार 11.00 बजे से सांय 3.30 बजे तक निशुल्क प्रसूति एवं स्त्री रोग परामर्श शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें मरीजों की स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण कराया गया। यह शिविर जे०पी० मल्टीस्पेश्यलिटी हॉस्पिटल, फरीदपुर, सारनाथ, वाराणसी पर आयोजित किया गया। शिविर में निशुल्क दवा के साथ साथ ब्लड प्रेशर की जांच हुई। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संध्या यादव पूर्व सीनियर रेजिडेंट, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, काशी हिंदू विश्वविद्यालय एवं वरिष्ठ सहयोगी डॉ सुनील यादव द्वारा स्त्री रोगों से जुड़ी समस्याओं के निदान हेतु परामर्श दिया गया। कुल 48 मरीजों में सर्वाधिक 22 महिलाओं में महावारी संबंधी अनियमितताएं पाई गई, 12 महिलाओं में पी०सी०ओ०डी० (पालीस्टिक ओवरी डिसऑर्डर) 06 महिलाओं में फाइब्रॉराइड तथा 08 मरीजों में ल्यूकोरिया, बांझपन प्रेगनेंसी के दौरान ब्लडप्रेशर एवं रक्त की कमी आदि समस्याएं देखी गई। प्रसुति पूर्व सलाह व गर्भावस्था के दौरान खानपान, सावधानियां एवं अन्य समस्याओं संबंधी जानकारी का भी लाभ गर्भवती महिलाओं को मिला। जानकारी देते हुए डॉ संध्या ने बताया कि पी०सी०ओ०डी० के कारण महिलाओं में बांझपन, अनियमित महावारी एवं मोटापा की समस्याएं होती हैं।