जिला पर्यटन अधिकारी ने वाराह धाम के सुंदरीकरण की जांच की

0
296


प्रखर चन्दवक जौनपुर। जिले की पर्यटन अधिकारी मीनाक्षी यादव ने गुरूवार को केराकत ब्लाक क्षेत्र के रामगढ़ गांव में स्थित वाराह कोटि तीर्थ धाम के सुंदरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने ठेकेदार से अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री संवर्धन योजना के अंतर्गत पर्यटन विकास के क्रम में रामगढ़ गांव में गोमती नदी के किनारे स्थित वाराह कोटि तीर्थ धाम का 50 लाख रूपये की लागत से सुंदरीकरण कार्य किया जा रहा है। सुंदरीकरण कार्य के बीच में कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे थे। जिसके बाद पर्यटन अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी और कुछ मानक के विपरीत हुए कार्यों और उसकी गुणवत्ता को ठीक कराया था।
इस मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर विनय कुमार , दिलीप तिवारी समेत मंदिर के पुजारी और अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।