ग़ाज़ीपुर- विधिक साक्षरता एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर के तत्वावधान में एवं प्रभारी जनपद न्यायाधीश के निर्देशन में आज दिन गुरुवार 7 अप्रैल 2022 को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय के दस कक्षीय सभागार में एक विधिक साक्षरता एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कामायनी दूबे, पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस प्रथम बार विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना के उपलक्ष्य में 7 अप्रैल 1950 को मनाया गया। तब से प्रतिवर्ष पूरे विश्व में विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल को मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल 2022 का थीम ‘‘हमारा ग्रह हमारा स्वास्थ्य‘‘ है, जिसका उद्देश्य हमारे ग्रह पर रहने वाले हर मनुष्यों के स्वास्थ्य पर ध्यान केन्द्रीत करना है। विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने का उद्देश्य स्वास्थ्य से संबंधित सुविधाओं को जनमानस तक पहुचाना तथा आम जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। इस अवसर पर डा. डी.पी. सिन्हा, सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में दिनांक 2 से 30 अप्रैल 2022 तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत मच्छरों एवं संक्रामक रोगो से बचाव के उपाय बताये गयें। जिसमें मुख्य रूप से नियमित मच्छरदानी का प्रयोग, पुरी बॉह वाली कमीज, पैंट और मोजे पहने, घर, कार्य स्थल के आस-पास एवं कूलर व गमले में पानी एकत्रित न होने दें साथ ही साथ साफ-सफाई का उचित प्रबन्ध करें। इस दौरान डा. अंकिता त्रिपाठी द्वारा स्वास्थ्य के संबंध में बताया गया कि रोगो से बचाव हेतु सतर्कता के साथ-साथ नियमित व्यायाम कर स्वस्थ्य रहा जा सकता है। इस अवसर पर कामायनी दूबे, पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर द्वारा शिविर में उपस्थित अधिवक्तागण, वादकारीगण एवं अन्य जनमानस का आभार व्यक्त कर शिविर का समापन किया गया।