डीएम के बाद अब अवैध खनन मामले में सोनभद्र जिला खनन अधिकारी हटाए गए

प्रखर सोनभद्र। जिले में अवैध खनन कराने की शिकायत पर हटे जिला खनन अधिकारी सहित तीन अन्य अधिकारियों को हटाकर मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। जिला खनन अधिकारी समेत तीन खनन अधिकारी भी हटाए गए है। बतादे कि सोनभद्र में सीएम योगी आदित्यनाथ की कड़ी कार्रवाई जारी है। कुछ दिन पूर्व में जिलाधिकारी के निलंबन के बाद 10 दिन के अंदर खनन विभाग में गाज गिरी है। अवैध खनन कराने की शिकायत पर हटे जिला खनन अधिकारी सहित तीन अन्य अधिकारियों को हटाकर मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। जिला खनन अधिकारी समेत तीन खनन अधिकारी भी हटाए गए हैं। अब आशीष कुमार सोनभद्र के नए खनन अधिकारी होंगे।
जिलाधिकारी के निलंबन से जोड़कर तमाम गड़बड़ियों में खनन घोटाले की भी बात की जा रही है। इसमें जो भी अधिकारी लखनऊ से संबद्ध किए गए हैं, उनकी भूमिका सामने आ रही है। इसके बाद में खनन विभाग की आला अधिकारी रोशन जैकब के आदेश पर इन खनन अधिकारियों को सोनभद्र से हटाकर लखनऊ में मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया। आने वाले दिनों में और बड़ी कार्रवाई की जाएगी। हटाए गए अफसरों में जिले के ज्येष्ठ खनन अधिकारी जनार्दन प्रसाद द्विवेदी, सोनभद्र में तैनात खनन अधिकारी विकास सिंह परमार और वीरेंद्र सिंह भी हटाए गए। खनन निरीक्षक सुखेंद्र सिंह भी हटाए दिए गए है।