ग़ाज़ीपुर- महिला आरक्षीयों के द्वारा बच्चियों को नारी सशक्तिकरण के बारे में किया गया जागरूक

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम के तहत आज दिन गुरुवार को भांवरकोल ब्लाक मुख्यालय स्थित मार्टिंस चिल्डे़न एकेडमी स्कूल में थाना भांवरकोल की महिला आरक्षीयों के द्वारा बच्चियों को नारी सशक्तिकरण के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर महिला आरक्षियों ने कहा कि आपके साथ होने वाली किसी भी प्रकार की अप्रिय घटनाओं को बिना डर भय के अपने अभिभावकों को अवश्य साझा करें, अथवा महिला हेल्पलाइन के नम्बरों पर बेहिचक सूचित करें। इसके अलावा किसी भी समय छेड़छाड़ या छींटाकशी आदि की गतिविधियों को आप पुलिस के सीयूजी नम्बर पर तुरन्त सूचित करें। पुलिस तत्काल पांच मिनट के भीतर मौके पर पहुंचकर आपकी मदद करेगी। इस मौके पर आरक्षियों ने महिला हेल्पलाइन नंबर एवं पुलिस के नम्बरों को सभी छात्राओं को नोट कराया।
इस मौके पर महिला कांस्टेबल शालू सिंह, विद्यालय के प्रबंधक अवधेश पाण्डेय, प्रधानाचार्य विनय राय ‘बन्टी’, उप प्रधानाचार्य मनोज प्रजापति, रूचिरन्धर उपाध्याय, जिग्यासा सिंह, रमावती कुशवाहा व अन्य अध्यापक गण उपस्थित रहे।