गाजीपुर- क्षेत्रिय ग्राम पंचायत सचिव ने मनरेगा श्रमिकों को काम मुहैया कराने का दिया आश्वाशन

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर छावनी लाईन स्थित पंचायत भवन पर आज दिन रविवार को मनरेगा के तहत कार्य करने वाले सभी श्रमिकों की बैठक की गई। इस दौरान क्षेत्रिय ग्राम पंचायत सचिव पवन कुमार पांडेय ने वित्तीय वर्ष मनरेगा में काम करने वाले श्रमिकों को जहाँ समानित किया, वही इस वर्ष भी उन्हें काम मुहैया कराने का आश्वाशन दिया। उन्होंने बताया कि सरकार की योजनाओं का लाभ श्रमिकों को दिया जाएगा। मनरेगा के तहत होने वाले कार्य जैसे अमृत सरोवर तालाबों की खुदाई जैसे काम जो मनरेगा के तहत आतें है वह सौ दिन के लिए दिया जाएगा। मौसम को देखते हुए खुदाई का कार्य उसी हिसाब से कराया जाएगा, जिससे किसी भी श्रमिक को किसी प्रकार की परेशानी न हो सकें।
इस मौके पर सचिव पवन पांडेय, रोजगार सेवक आर्यन सिंह, पंचायत सहायक आरती, जितेन्द्र के साथ ही मनरेगा श्रमिक मौजूद रहे।