गाजीपुर- बाइक चोरी करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 3 चोरी की मोटरसाईकिल, बैटरी, तमन्चा, कारतूस व चाकू बरामद

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में हो रहे अपराध को रोकने हेतु अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 6 मई 2022 को व.उ.नि. राजीव कुमार त्रिपाठी मय हमराह का. चन्दन पासवान, का. नीरज कुमार यादव के देखभाल क्षेत्र व संदिग्ध व्यक्तियो की तलाश मे मामूर होकर अदिलाबाद चौराहे पर पहुँचे, जहाँ पर पहले से उ.नि. कृष्ण प्रताप सिंह मय हमरही कर्मचारीगण HC हरिमाधव पाण्डेय, का. रामसागर व का. प्रभाकर मिश्र के साथ मौजूद थे। इसी दौरान मुखबीर द्वारा बताया गया कि महादेवा मन्दिर के पहले बने रामचबूतरा पर दो व्यक्ति बैठे है जो कि अपने साथ 2 मोटरसाईकिल लिये हैं, जो कि चोरी की है। जिसे बेचने हेतु किसी को बुलाये है और जिनका वह इन्तेजार कर रहे हैं। यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते है। पुलिस टीम द्वारा शीघ्र कार्यवाही करते हुए महादेवा मन्दिर के पहले बने रामचतबूतरा के पास दबिश देकर मोटरसाईकिलों के उपर बैठे दोनो व्यक्तियो को मय मोटरसाईकिल के पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो मोटरसाईकिल MH 05 DT 2192 पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम विकाश यादव पुत्र श्रीराम सिंह यादव निवासी बसाउ का पुरा थाना मु.बाद गाजीपुर बताया तथा मोटरसाईकिल स्प्लेण्डर UP 61 AJ 6948 पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम नीरज पटेल पुत्र कन्हैया पटेल निवासी बैजलपुर थाना मु.बाद गाजीपुर बताया। इस दौरान जामा तलाशी में दोनो अभियुक्तो के पास से 3 अदद चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की गई। बरामद मोटर साइकिल नं. UP 60 Y 4114 वाहन स्वामी का नाम राजेश यादव पुत्र शिवबचन यादव नि. वन्धैता थाना फेफना बलिया। उपरोक्त वाहन के सम्बन्ध मे थाना फेफना पर मु0अ0सं0 145/2021 धारा 379 भा.द.वि. का मुकदमा पंजीकृत है। दूसरी मोटर साइकिल नं. स्प्लेण्डर UP61AJ6948 वाहन स्वामी इश्वचन्द्र यादव S/O दूधनाथ यादव R/O करमापुर PS जंगीपुर जनपद गाजीपुर व तीसरी मोटर साइकिल न. UP61D9307 वाहन स्वामी का नाम अरमान कुरेशी S/O तसउवर कुरेशी वार्ड नं. 9 यूसुफपुर दर्जी मुहल्ला गाजीपुर की बताई जा रही है। जमा तलाशी में एक अदद बैटरी व एक अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद चाकू भी बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 116/2022 धारा 41/411/413/414/467/468/471/379 भा.द.वि. व मु.अ.सं. 117/2022 धारा 3/25 A.Act व मु.अ.स. 118/2022 धारा 4/25 A.Act पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में व.उ.नि. राजीव कुमार त्रिपाठी, उ.नि. कृष्ण प्रताप सिंह, हे.का. हरिमाधव पाण्डेय, का. नीरज कुमार यादव, का. रामसागर, का. प्रभाकर मिश्रा, का. चन्दन पासवान शामिल रहे।