गाजीपुर- उचित दर विक्रेताओं के दुकान तक खाद्यान्न पहुॅचाने हेतु सिंगल स्टेज डिलीवरी योजना का हरी झंडी दिखाकर किया गया शुभारम्भ

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। शासन द्वारा सिंगल स्टेज डिलीवरी के अन्तर्गत भारतीय खाद्य निगम से सीधे उचित दर विक्रेताओं के दुकान तक खाद्यान्न पहुॅचाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद-गाजीपुर में आज 10 मई 2022 को जिला पूर्ति अधिकारी एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी, गाजीपुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर योजना का शुभारम्भ करा दिया गया है। सिंगल स्टेज डिलीवरी के तहत जनपद-गाजीपुर के 16 विकासखण्डों एवं 8 नगर क्षेत्रों में कार्यरत कुल 1609 उचित दर विक्रेताओं को खाद्यान्न की आपूर्ति भारतीय खाद्य निगम के गोदामों से सीधे उचित दर विक्रेताओ की दुकानों पर किया जाना है। इस योजना को सकुशल सम्पादन कराने हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करा दी गई हैैं। इस कार्य का सकुशल सम्पदान हेतु क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों द्वारा क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षकों के सहायोग से किया जायेगा। उन्होने जनपद-गाजीपुर के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि सिंगल स्टेज डिलीवरी के माध्यम से ट्रकों से खाद्यान्न पहुॅंचने पर तत्काल उचित दर दुकान पर अनलोड करायेें। साथ ही जिन उचित दर विक्रेताओं की दुकानों की चौहद्दी सड़क पर नहीं है वे लोग 7 दिन के अन्दर अपनेे उचित दर दुकानोें की चौहद्दी नियमानुसार बदलवाकर ग्रामसभा के मुख्य रास्ते/सड़क पर निर्धारित करा लें। सिंगल स्टेज डिलीवरी के शुभारम्भ के अवसर पर खाद्य एवं रसद विभाग की पूरी टीम उपस्थित रही।