ग़ाज़ीपुर- स्वाभिमान संगठन के सदस्यों ने किया रक्त महादान

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। विश्व रक्तदान दिवस पर मंगलवार को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में स्वाभिमान संगठन के डेढ़ दर्जन सदस्यों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। बताते चले कि यह संगठन हर वर्ष रक्तदान कर मानव सेवा में अग्रसर है। इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमितेश मिश्र ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे द्वारा दिया गया रक्त किसी के प्राण रक्षा में काम आएगा। जरूरतमंद और लाचार लोगों को जब-जब जरूरत होगी, संगठन के लोग हमेशा तैयार रहेंगे, समाज की सेवा करना ही संगठन का उद्देश्य है। राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. देवेश सिंह कहा कि दुर्घटना ग्रस्त, लाचार एनीमिया आदि से पीड़ित लोग रक्त की कमी से अक्सर दम तोड़ देते है। ऐसे लोगों को जब-जब रक्त की आवश्यकता पड़ी है, हमारा संगठन हमेशा तैयार रहा है। वैसे भी वर्ष में कुल मिलाकर लगभग 100 यूनिट रक्त दान संगठन द्वारा किया जाता है। इसके अलावा समाज में शोषित पीड़ित व वंचित लोगों को जब भी कोई समस्या होती है, चाहे वह बीमार हों या फिर पैसे के अभाव में इलाज नहीं करा पा रहे हों या फिर इलाज से वंचित हो जा रहे हो, वैसे लोगों की मदद के लिए स्वाभिमान संगठन हमेशा तैयार रहता। आगे उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा और कोई दूसरा दान नहीं है। संगठन द्वारा आगे भी रक्तदान का क्रम जारी रहेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज पांडेय, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सपन दुबे, प्रदेश अध्यक्ष अमितेश मिश्र, राष्ट्रीय महासचिव दुर्गेश सिंह, पुनीत सिंह, मनोज सिंह, अजय सिंह, वीरेश सिंह, पियूष राय, प्रदीप राय मंटू, सुनील निषाद, गोविंद चौधरी, सुधीर निषाद, गुलशन चौधरी, पियूष सिंह, श्रीकांत मास्टर, उपेंद्र सिंह, रिंकू सिंह आदि ने रक्तदान किया।