ग़ाज़ीपुर- हंसराज पुर में भासपा की समीक्षा बैठक संपन्न

प्रखर ब्यूरो जखनियां/गाजीपुर।भारतीय समाज पार्टी जखनियां विधानसभा संगठन की समीक्षा बैठक हंसराजपुर कैंप कार्यालय पर सम्पन्न हुई। इस बैठक मे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि कार्यकर्त्ता किसी भी पार्टी का नींव के तरह होता है। नींव जितनी मजबूत होगी मकान रुपी पार्टी उतनी मजबूती के साथ ऊंचाई पर जाएंगी। उन्होंने बीजेपी को भी आड़े हाथों लिया। महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को जम कर घेरा और कहा कि हमें समस्त वंचित वर्ग को सुभासपा के साथ जोड़ना है और सभी को साथ लेकर, जातिवार जनगणना, सामाजिक न्याय समिति की रिर्पोट को लागू कराना, प्रदेशवासियों को बढ़ती हुई मंहगाई से निजात दिलाना, गरीबों को निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराना, घरेलू बिजली बिल को माफ कराना, कानून व्यवस्था को सही कराना, उत्तर प्रदेश को भय मुक्त कराकर सबके साथ न्याय कराना, किसानों की फसल का उचित मूल्य दिलाना, पिछडे़ वंचित विद्यार्थियों को शुल्क प्रतिपूर्ति एवं छात्रवृति दिलाना एवं सभी को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराना है। इस दौरान विशिष्ट अतिथि जखनियां विधायक बेदी राम ने कहा कि कार्यकर्त्ता बूथ स्तर पर कमेटी का गठन कर पार्टी के नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता मंहगाई से त्राहि-त्राहि कर रही है, आवश्यक खाद्य वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही है, बेरोजगारी की दर दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, रोजगार का सृजन कैसे हो भाजपा सरकार का इस पर कोई ध्यान नहीं है।
आज के इस बैठक में पंकज दूबे, डा.पुर्षोतम राजभर, रामसुंदर यादव, बिरजू राजभर, हरिकेश राम, नन्दलाल गौतम, भीम राम, जगदीश, सावित्री देवी, रितेश, शांति देवी, पीयूष, हरदेव राजभर, आलोक सिंह आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता सुदामा दादा एवं संचालन विधानसभा अध्यक्ष जितेन्द्र उर्फ गुड्डू राजभर ने किया।