महाराष्ट्र! राफेल से भी तेज है राज्यपाल, फ्लोर टेस्ट पर राउत का तंज

प्रखर एजेंसी। महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने 30 जून को फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दे दिया है। इसके तुरंत बाद इस आदेश के खिलाफ शिवसेना सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई। इस याचिका पर सुनवाई होनी है। एक दिन पहले ही देवेंद्र फडणवीस और भाजपा के कुछ अन्य विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात की थी और फ्लोर टेस्ट करवाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि उद्धव सरकार सदन में बहुमत खो चुकी है। राज्यपाल ने राज्य के विधानसभा सचिव को पत्र लिखकर कहा, राज्य में वर्तमान स्थिति बहुत ही बुरी तस्वीर पेश कर रही है। सुप्रीम कोर्ट से भी उद्धव ठाकरे की टीम को झटका लगा। कोर्ट ने शिंदे गुट के विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने पर 12 जुलाई तक रोक लगा दी। उद्धव ठाकरे के पास अब कुछ ही विधायक बचे हैं। शिवसेना सांसद संजय राउत ने इस बीच राज्यपाल पर तंज कसते हुए कहा, ‘गवर्नर जेट की स्पीड से भी ज्यादा तेज हैं। राफेल जेट भी उनसे तेज नहीं है।’ राउत ने कहा कि राज्यपाल ने फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष विधानसभा सत्र बुलाने का आदेश दिया है लेकिन उद्धव ठाकरे इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा चुके हैं। जब तक विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने पर सुप्रीम कोर्ट कोई फैसला नहीं करता तब तक ऐसा कोई भी कदम उठाना असंवैधानिक होगा। राउत ने कहा, हम कहते रहे हैं कि जब तक इन विधायकों पर कार्रवाई नहीं होती कोई फ्लोर टेस्ट नहीं हो सकता। हमने सारे काम कानूनी तरीके से किए हैं। हम कानूनी तरीके से लड़ाई लड़ रहे हैं। अगर आप हमसे लड़ना चाहते हैं तो सामने आकर लड़ें। मैं राज्यपाल के बारे में बहुत कुछ नहीं कहना चाहता। वह राज्य के संवैधानिक मुखिया हैं लेकिन अगर इसी तरह से काम होता है तो हमसे जो हो सकेगा, हम करेंगे। बता दें कि शिवसेना के 40 से ज्यादा विधायक एकनाथ शिंदे के साथ चले गए हैं। वहीं शिंदे गुट भाजपा के साथ संपर्क में है। फ्लोर टेस्ट के लिए शिंदे गुट के विधायक गुवाहाटी से मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि गुवाहाटी से मुंबई आने वाले 50 से ज्यादा विधायक हैं। इसमें निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं। अब तक भाजपा इस बगावत में अपनी भूमिका होने से इनकार कर रही थी। लेकिन अब भाजपा भी खुलकर सामने आ गई है।