8 किलो का समोसा शुर्खियों में!

प्रखर डेस्क/लखनऊ। प्रदेश का जिला मेरठ इन दिनों सुर्खियों में है। समोसे को लेकर सुर्खियों में है। वहा के एक दुकानदार ने बाहुबली समोसा बनाया है, जिसका वजन आठ किलो है। जिसे खत्म करने के लिए कम से कम 30 लोगों की जरूरत पड़ती है। इस समोसे को बनाने में लागत 1100 रुपये आती है। आठ किलो के समोसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बहुत से लोग इस वीडियो को अपने पेज पर शेयर करते हुए नजर आ रहे है। मेरठ के लालकुर्ती क्षेत्र के कौशल स्वीट्स के मालिक शुभम कौशल ने बाहुबली समोसेको तैयार किया है। बाहुबली समोसे को बनाने में कारीगर को एक से डेढ़ घंटे का समय लगता है, जिसको बनाने में लागत लगभग 1100 रुपए आती है. फिलहाल 8 किलो को यह समोसा मेरठ कि लोगों के जुबान पर है। कौशल स्वीट्स के मालिक शुभम कौशल के मुताबिक अभी तक उन्होंने 4 किलो का समोसा तैयार किया था, जिसके बाद अब 8 किलो का समोसा तैयार किया गया है।